Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरम भाप व पिघले रबर की चपेट में आकर 5 मजदूरों की मौत

हमें फॉलो करें गरम भाप व पिघले रबर की चपेट में आकर 5 मजदूरों की मौत
जयपुर , गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (14:49 IST)
जयपुर। जयपुर जिले के गोबिन्दगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक पुराने टायर के कारखाने की भट्टी से तकनीकी गलती से निकली भाप और पिघला हुआ गर्म रबर काम कर रहे मजदूरों पर गिर जाने से 5 मजदूरों की मौत हो गई और 2 बुरी तरह से झुलस गए।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रामप्रकाश शर्मा ने बुधवार को बताया कि धोबलाई गांव में घटित हादसे में भट्टी से निकली भाप और पिघला हुआ गर्म रबर काम कर रहे मजदूरों राजू लुहार (23), हीरालाल लुहार (30), सिंघासन जाटव (28), सुखदेव जाटव (18), सियाबाई (35), राजेन्द्र सिंह (41) और आनंदी तकाव (18) पर गिर गया। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां राजेन्द्र सिंह और आनंदी को छोड़कर शेष सभी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
 
शर्मा ने बताया कि कारखाने में पुराने टायरों को भट्टी में डालकर उसे एक निश्चित तापमान तक गरम करके टायर से वायर और पिघला रबर निकाला जाता था। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा उनके पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड के साहेबगंज में क्‍या बोले प्रधानमंत्री मोदी...