Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब कांग्रेस में बवाल, बाजवा ने सिद्धू को दी सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाब कांग्रेस में बवाल, बाजवा ने सिद्धू को दी सलाह
, गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (08:50 IST)
Punjab congress news in hindi : पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह उस समय सामने आ गई है जब पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की बठिंडा में 17 दिसंबर को हुई रैली का जिक्र करते हुए उन्हें अपना खुद का मंच स्थापित करने के बजाय पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कहा। हालांकि पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
 
बठिंडा में सिद्धू की रैली करने के कुछ दिन बाद पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी देखी गई। राज्य इकाई का कोई भी वरिष्ठ नेता 17 दिसंबर की रैली का हिस्सा नहीं था। इस रैली में सिद्धू ने 2022 के चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में विफल होने के लिए ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा था।
 
बाजवा ने सिद्धू की रैली के संबंध में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं सिद्धू साहब से बस यही अनुरोध करता हूं कि उन्हें थोड़ी परिपक्वता से काम लेना चाहिए। अगर इस 'जमात' (कांग्रेस पार्टी) ने आपको सम्मान दिया है, तो इसे पचा लीजिए। ऐसी हरकत मत कीजिए।
 
उन्होंने कहा ‍कि जब आप पीपीसीसी अध्यक्ष थे, तो आपने देखा कि आप कांग्रेस को 78 (2017 में सीटें) से 18 (2022 में सीटें) पर ले आए। अब वह और क्या चाहते हैं, उनसे पूछें। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, तमिलनाडु और केरल में बारिश की आशंका