Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप, पुलिस ने नशेड़ी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप, पुलिस ने नशेड़ी व्यक्ति को किया गिरफ्तार
, बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (18:49 IST)
पटना। पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फोन करके परिसर में बम रखे होने का दावा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फोन कॉल आने के बाद सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फोन कॉल करने वाला व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था।

बुधवार की सुबह ऐसा फोन कॉल आने के बाद सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। हालांकि गहन जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एक लैंडलाइन नंबर पर सुबह आए फोन कॉल में हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी।

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सूचना के आधार पर हवाई अड्डा बम धमकी आकलन समिति ने इसका विश्लेषण किया और इसे विशिष्ट नहीं पाया। उन्होंने बताया कि पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग क्षेत्र और कार्यालय भवन की सुरक्षाबलों ने गहन तलाशी जांच की, लेकिन कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने उक्त फोन कॉल की जांच के सिलसिले में एक व्यक्ति को समस्तीपुर से हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फोन कॉल करने वाला व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था।

मिश्रा ने पहले बताया था, हां, फोन कॉल आया था कि हवाई अड्डा परिसर में बम रखा गया है, लेकिन यह अफवाह निकली। अब तक कुछ नहीं मिला है। एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की पूरी बिल्डिंग (भवन) की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

यात्रियों को कोई असुविधा पहुंचाए बिना तलाशी अभियान चलाया गया। मामले की और जांच की जा रही है। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शहर के हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर यात्रियों की 2 से 3 बार तलाशी ली जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

monsoon update : अब IMD का मानसून को लेकर आया यह अनुमान, ला नीना का बारिश पर पड़ेगा असर