Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिअद की पंजाब बचाओ यात्रा सियासी हथकंडा, मुख्‍यमंत्री मान का पलटवार

मुख्‍यमंत्री ने कहा- अकालियों के कुशासन में बर्बाद हुआ पंजाब

हमें फॉलो करें शिअद की पंजाब बचाओ यात्रा सियासी हथकंडा, मुख्‍यमंत्री मान का पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (17:12 IST)
  • शिअद के कार्यकाल में पंजाब हर क्षेत्र में पिछड़ा
  • पंजाब बचाओ यात्रा शुरू करेगा शिरोमणि अकाली दल
  • सिर्फ 3 सीटों पर चुनाव जीता था शिअद
Chief Minister Bhagwant Mann target on Shiromani Akali Dal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) की ओर से शुरू की जाने वाली ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ को एक ‘सियासी हथकंडा’ करार दिया और कहा कि इसका नाम बदलकर ‘आकाली दल से पंजाब बचाओ यात्रा’ रखना चाहिए।
 
कई मोर्चों पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के विफल रहने का आरोप लगाते हुए शिअद ने कहा कि वह मान की अगुवाई वाली सरकार को ‘बेनकाब’ करने के लिए एक फरवरी से ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ शुरू करेगी।
 
शिअद ने कहा कि इस यात्रा की अगुवाई सुखबीर बादल करेंगे और इसके दायरे में सभी विधानसभा क्षेत्रों को शामिल करेंगे, इस दौरान वह हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन ठहरेंगे।
 
दूसरी ओर, पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘सियासी हथकंडे’ को लेकर शिअद की आलोचना की। मान ने एक बयान में कहा कि यात्रा का असली नाम ‘अकाली दल से पंजाब बचा लो यात्रा’ होना चाहिए क्योंकि अकालियों ने अपने 15 साल पुराने कुशासन के दौरान राज्य को बेरहमी से बर्बाद किया।
 
उन्होंने कहा कि इसके कारण ही राज्य की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी आज खराब स्थिति में है और सबसे लंबे समय तक राज्य पर शासन करने के बाद वह अब तीन (117 विधानसभा में से) सीट तक सिमट कर रह गई है।
 
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब के लोग अकाली और बादल परिवार के संदिग्ध चरित्र से अच्छी तरह परिचित हैं, जिसके कारण उनका नाटक अब नहीं चलेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिअद के लंबे ‘कुशासन’ के दौरान पंजाब हर क्षेत्र में पिछड़ गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayodhya में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, यादगार बनाने में जुटे दिल्ली के मंदिर