Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुल्हन की तरह सजा सैफई

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुल्हन की तरह सजा सैफई
सैफई (उत्तर प्रदेश) , शनिवार, 21 फ़रवरी 2015 (00:21 IST)
सैफई (उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव के आज होने वाले हाईप्रोफाइल तिलक समारोह के लिए सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य बड़ी हस्तियों की मेजबानी के माकूल इंतजामात के बीच मेहमानों और मेजबानों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है।
तमाम रस्में अदा करने के लिए रंगीन पदोर्ं, दरीचों और खूबसूरत झाड़ों से सजा भव्य पंडाल तैयार किया गया है जिसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पौत्र और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी का तिलक होगा।
 
इस हाईप्रोफाइल समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके मंत्रिमण्डल के अनेक सहयोगियों के हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। तिलकोत्सव के लिए सपा मुखिया के अलावा लालू यादव, काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर पहुंच चुके हैं।
 
जिलाधिकारी नितिन बंसल के मुताबिक प्रधानमंत्री आज सुबह 10 बजे सैफई हवाई पट्टी पर उतरेंगे। सड़क मार्ग से हाइडिल गेस्ट हाउस जाएंगे। उसके बाद वह तिलक मंच पर पहुंचेंगे, जहां सिर्फ तीन लोगों मोदी, मुलायम और लालू के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि मोदी 45 मिनट तक समारोह में मौजूद रहेंगे। उसके बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। बंसल ने बताया कि तिलक लेकर आए लालू यादव के लिए सैफई स्टेडियम में 300 काटेज बनाए गए हैं और उस परिसर को ‘लालू नगर’ का नाम दिया गया है।
 
राजनीति, सिनेमा तथा कारोबारी दुनिया के दिग्गजों की मौजूदगी में होने वाले तिलकोत्सव की तैयारी पर नजर रखने के लिए मुलायम, शिवपाल और उनके भतीजे धर्मेन्द्र यादव सैफई में मौजूद हैं। 
 
कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों के शरीक होने का अनुमान है। यादव परिवार के सूत्रों के मुताबिक राजनेताओं, सगे-सम्बन्धियों, विभिन्न क्षेत्रों के खास लोगों, पत्रकारों तथा अन्य आमंत्रितों समेत करीब एक लाख लोगों को कार्ड भेजे गए हैं।
 
बेहद खास मेहमानों की शिरकत के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के लिए जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। हिफाजती बंदोबस्त में आठ पुलिस अधीक्षकों, 15 अपर पुलिस अधीक्षकों, 35 उपाधीक्षकों, 61 थाना प्रभारियों, 300 उपनिरीक्षकों, 1400 आरक्षियों, 11 कम्पनी पीएसी तथा रैपिड एक्शन फोर्स की दो कम्पनियां तैनात की गई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi