नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिवारों के लिए छह लाख रुपए की मदद दी है।
सायना ने इन 12 जवानों में प्रत्येक के परिवार को 50-50 हजार रुपए दिए हैं। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इन शहीदों के परिजनों को कुल एक करोड़ आठ लाख रुपए मदद के रूप में दिए थे। अक्षय ने हर शहीद के परिवार को नौ-नौ लाख रुपए की मदद की थी।
सायना ने शुक्रवार को अपने 27 वां जन्मदिन के अवसर पर इन 12 जवानों में प्रत्येक के परिवार के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद दी। सायना ने कहा,' मैं दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिजनों के साथ हूं। मैं उन शहीदों की मौत पर बेहद दुखी हूं जो हर समय हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हुए हमारे लिए अपने प्राण तक गंवा देते हैं।' (वार्ता)