Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में शुरू हुआ विधानसभा का सत्र, समाजवादी पार्टी ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP में शुरू हुआ विधानसभा का सत्र, समाजवादी पार्टी ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:33 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों ने विधान भवन प्रांगण में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर योगी सरकार की नीतियों का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी विधायकों ने जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

नारेबाजी कर रहे विधायकों का कहना था कि उत्तर प्रदेश में बेकाबू कोरोनावायरस, अपर्याप्त चिकित्सा सेवा के बीच हो रही रिकॉर्ड मृत्यु, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, असुरक्षित बेटियों, गुंडाराज, किसानों से हो रही वादाखिलाफी को लेकर विधानसभा परिसर में हम सब समाजवादी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
webdunia

विधायकों ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है लेकिन सरकार सिर्फ जुमले और झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने में लगी है। और तो और सरकार कोरोना पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह असफल रही है।
webdunia

उल्‍लेखनीय है कि आज से उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो गया है। मानसून सत्र सिर्फ चार दिन का ही होगा और इसमें 16 विधेयक को भी पास कराया जाएगा।कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक उम्र के विधायक इसमें वर्चुअल भागीदारी करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में इंदौर ने फिर मारी बाजी, लगातार चौथी बार बना नंबर 1