Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस विमान कंपनी में भी लगी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर रोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samsung Galaxy Note 7
, शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (16:43 IST)
नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 में आग लगने की कई घटनाओं के मद्देनजर अपने यात्रियों को इस स्मार्टफोन के साथ ही पावर बैंक या नोट-2 लेकर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है।
कंपनी ने जारी दिशा-निर्देश में यात्रियों से कहा कि वे कतार से बचने के लिए बोर्डिंग पास प्रिंट कराते ही सुरक्षा जांच करा लें या उड़ान से 45 मिनट पहले बैग ड्रॉप सुविधा का इस्तेमाल कर लें। उसने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि बैग में पॉवर बैक, सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 या नोट-2 नहीं हो।
 
उल्लेखनीय है कि गैलेक्सी नोट-7 में आग लगने की घटनाओं के बाद से सैमसंग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने के साथ ही इसे मंगाने की भी घोषणा की है, वहीं अमेरिका में इस स्मार्टफोन को विमानों में लाने-ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान : अमेरिका