मुंबई। शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर (Nitin Nandgaonkar) द्वारा कराची स्वीट्स के मालिक को नाम बदलने की धमकी देने के मामले में संजय राउत ने दुकानदार के रुख का समर्थन किया है।
दरअसल, मुंबई के बांद्रा स्थित कराची स्वीट्स के मालिक को नंदगांवकर ने नाम बदलने के लिए धमकी दी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नंदगांवकर ने दुकानदार को दुकान का मराठी नाम रखने के लिए कहा था।
संजय राउत ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि कराची बेकरी और कराची स्वीट्स विगत 60 सालों से मुंबई में है। दुकानदार का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में उससे नाम बदलने के लिए कहना औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।
दूसरी ओर, पूर्व शिवसेना नेता (अब कांग्रेस) संजय निरुपम ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कार्यकर्ता को 'बेवकूफ' बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के चाइनीज होटलों का चीन से कोई लेना-देना नहीं है, वैसे ही कराची स्वीट्स का भी पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।