Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डांसर सपना लाइव शो : तीन एफआईआर दर्ज

हमें फॉलो करें डांसर सपना लाइव शो : तीन एफआईआर दर्ज
, सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (22:42 IST)
कानपुर। रियलिटी शो 'बिग बॉस' की प्रतियोगी रह चुकी हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का लाइव शो कराने के लिए कर्नलगंज पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में एक प्रख्यात सेक्सोलॉजिस्ट का नाम भी है।


क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता ने आज बताया कि सपना के कार्यक्रम पेश करने के दौरान ही कुछ उत्साही फैन स्टेज पर चढ़ गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी। सपना को कार्यक्रम बीच में ही रोकना पडा।

गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं पाने वाले कुछ प्रशंसकों ने अवरोधक तोड़ दिए और प्लास्टिक कुर्सियां एवं बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया और सपना को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। अपर नगर मजिस्ट्रेट हरीशचंद्र यादव ने कर्नलगंज थाने में डॉक्टर आनंद झा सहित आयोजकों के खिलाफ नियम उल्लंघन कर सपना का शो कराने के लिए एफआईआर दर्ज कराई।

सपना के लाइव शो के टिकट और प्रवेश पास पर कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाए जाने का मुद्दा भाजपा के नगर अध्यक्ष (दक्षिण) सुरेन्द्र मैथानी ने उठाया। उन्होंने भी एफआईआर कराई है। पथराव के दौरान घायल हुए एक स्थानीय पत्रकार ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम अपडेट : पहाड़ों में हिमपात, मैदानों में बारिश से उत्तराखंड में ठंड बढ़ी