Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असम की केंद्र सरकार से विशेष सहायता की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें असम की केंद्र सरकार से विशेष सहायता की मांग
गुवाहाटी , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (11:44 IST)
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि बाढ़ के कारण राज्य में 14 हजार किलोमीटर सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और 500 पुल ध्वस्त हो गए हैं इसलिए केंद्र सरकार को उसे विशेष सहायता और राहत देनी चाहिए।

 
सोनोवाल ने रविवार शाम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और रमेश जिगजिगानी के अलावा ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर एवं केंद्र तथा राज्य के विभिन्न विभागों के सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
 
सोनोवाल ने कहा कि असम में बाढ़ की समस्या देश में सबसे अधिक है और यहां सबसे अधिक नदियां हैं तथा हर साल 3-4 बार बाढ़ आ ही जाती है जिससे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कें खराब हो जाती हैं और उनका रखरखाव नहीं हो पाता है। इस पर यादव ने कहा कि असम ही नहीं, बिहार में भी बाढ़ की गंभीर समस्या है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परमाणु परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया की कई देशों ने की निंदा