Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शशिकला का इमोशनल गेम, कहा-अगर आप लोग साथ रहे तो सब कुछ मिल जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शशिकला का इमोशनल गेम, कहा-अगर आप लोग साथ रहे तो सब कुछ मिल जाएगा
चेन्नई , सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (07:29 IST)
तमिलनाडु में शशिकला और ओ. पन्नीरसेल्वम के बीच सत्ता और पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करने का इमोशनल खेल जारी है। इसी क्रम में वीके शशिकला भी कुछ विधायकों से मिलने के लिए कुवाथुर के गोल्डन बे रिसॉर्ट पहुंची थीं, जहां पर रविवार शाम को विधायकों से उनकी बातचीत हुई। इस मीटिंग के दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक मीटिंग शनिवार को भी हुई थी।  
विधायकों संबोधित करते हुए शशिकला के आंसू छलके। उन्होंने कहा कि आपके सामने सच आ जाएगा। किसी विधायक को जबरदस्ती यहां नहीं रखा गया है। हम यहां परिवार की तरह रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो कार्यकर्ता और अन्य ताकतें हमारा विरोध कर रही हैं, वे सफल नहीं होंगे। शशिकला ने कहा कि हमें साथ में खड़े रहना है और बुरी कोशिशों का सामना करना है।
 
शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर हमला करते हुए कहा कि वो नाम के शख्स को भुलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार को कोई छू भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद हम अम्मा के स्मारक पर फोटो खिचवाएंगे और इसे पूरी दुनिया को दिखाएंगे। यह हमारा संकल्प है। अगर आप लोग साथ रहे तो सब कुछ मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी महासचिव बनने के बाद मैं अम्मा की समाधि पर गई। लगा कोई शक्ति मुझे आकर्षित कर रही है। तभी मैंने संकल्प किया कि मैं आखिरी सांस तक पार्टी की हिफाजत करूंगी। 
 
जब शशिकला रिसॉर्ट पहुंचीं तो वहां पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उनके पहुंचते ही सभी ने मिलकर उनके पक्ष में नारे लगाए। भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ और काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए रिसॉर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया। विधायकों से मीटिंग खत्म होने के बाद शशिकला ने प्रेस से बात की और कहा आप देख सकते हैं कि हमने किसी भी विधायक को जबरदस्ती यहां पर नहीं रखा है। यहां पर हम एक परिवार की तरह रह रहे हैं। 
 
जब शशिकला से जयललिता पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति के केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसका समय आने दीजिए, उसे देख लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ इंतजार करिए आप हमारा अगला कदम देखिए। वह बोलीं कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अभी हमारा विरोध कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सकेंगे, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। जब शशिकला से पूछा गया कि अगर उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है तो क्या वह इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगी, तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस पर काम कर रही हैं। उन्होंने यह साफ किया कि विरोधी पार्टियों के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि हमने पार्टी के विधायकों को बंधक बनाकर रखा है।
 
शशिकला के खेमे ने भी आरोप लगाया है कि गवर्नर शशिकला को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए फैसला करने में काफी देर कर रहे हैं। शशिकला ने तमिलनाडु के गवर्नर को इस बात को लेकर धमकी भी दी है कि अगर वह अपने फैसले में लगातार देरी करते रहेंगे, तो वह भूख हड़ताल करेंगी।  
 
वहीं दूसरी ओर, एआईएडीएमके नेता और तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। पन्नीरसेल्वम को कई सांसदों ने समर्थन दे दिया है। अभिनेता और पूर्व सासंद रामाराजन ने भी पन्नीरसेल्वम की तारीफ करते हुए कहा कि वह एमजीआर की राह पर चल रहे हैं। रविवार को पार्टी के सांसद बी. सेंगुत्तुवन, जयसिंह त्यागराज नटर्जी और आरपी मरथुराजा पन्नीरसेल्वम के घर पर गए थे। वहीं इससे एक दिन पहले ही शनिवार को शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन, नमक्कल सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी के सांसद अशोक कुमार भी पन्नीरसेल्वम के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसरो रच सकता है बड़ा विश्व रिकॉर्ड, मंगल और शुक्र पर नजर