ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक माह तक ‘सहेजा’ बेटी का शव, फिर होगा पोस्टमार्टम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Re post mortem
कन्नौज , बुधवार, 25 मई 2016 (09:21 IST)
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद में उसके शव को करीब एक महीने से ‘सहेज कर’ रखने वाले व्यक्ति की इस आशा को जीवन्त रखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को शव के दोबारा पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी।
 
कन्नौज के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि गत 19 अप्रैल को संदिग्ध हालात में एक इमारत से गिरने से मृत ग्रेटर नोएडा के एक कालेज में बीटेक की छात्रा के पिता विशवंभर यादव ने उनसे मुलाकात करके अपनी बेटी की मौत की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी और शव के दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की।
 
अब उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक-एक अधिकारी की देखरेख में नोएडा से आए तीन डॉक्टरों का पैनल रितु के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करेगा। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। 
 
मालूम हो कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के शहनापुर गांव के निवासी विशवंभर यादव की पुत्री रितु नोएडा के एक निजी कॉलेज में बीटेक के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थीं। वह एक इमारत में किराए के कमरे में रह रही थी। गत 19 अप्रैल की सुबह रितु संदिग्ध परिस्थितियों में इमारत की 17वीं मंजिल से नीचे आ गिरी और उसकी मौत हो गई।
 
छात्रा के परिजन ने उसकी हत्या किए  जाने का आरोप लगाया था और वे उसके शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराना चाहते है। पुलिस को रितु के शव के पास से एक खत मिला था ‍ज‍िसमें उसने अपने साथ कमरे में रहने वाली रिचा, विजया, सीमा और प्रीति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीडन करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने चारों लडकियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! दिल्ली विधानसभा पर हमला कर सकते हैं जैश आतंकी