Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसबीआई को लगाया करोड़ों का चूना, बैंक अधिकारी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें एसबीआई को लगाया करोड़ों का चूना, बैंक अधिकारी गिरफ्तार
नई दिल्ली , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (07:16 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने कोलकाता स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक शाखा को 15 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में एसबीआई के दो पूर्व प्रबंधकों, कैनरा बैंक के एक पूर्व प्रबंधक और चार अन्य को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि एसबीआई की बराकर शाखा के तत्कालीन प्रबंधकों आशीष कुमार भट्टाचार्य और देबदुलाल सरकार (अब सेवानिवृत), कैनरा बैंक के पूर्व प्रबंधक ईश्वर होन्नुडिके (अब सेवानिवृत) और गणपत लाल पवन कुमार ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों- विजय कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार जैन, अजय अग्रवाल और पवन कुमार अग्रवाल- को सीबीआई ने हिरासत में लिया।
 
सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस आरोप में केस दर्ज किया कि 2013-14 के दौरान कोलकाता स्थित एक निजी कंपनी के निदेशकों ने एसबीआई और कैनरा बैंक के तीन अधिकारियों के साथ मिलकर कोलकाता स्थित एसबीआई की औद्योगिक शाखा को करीब 15 करोड़ रुपए का चूना लगाने की आपराधिक साजिश रची।
 
उन्होंने ऐसा करने के लिए कथित तौर पर कैनरा बैंक, देना बैंक और एसबीबीजे की ओर से जारी फर्जी साख- पत्रों के जरिए तीन बिलों में फर्जीवाड़ा कर इस कारनामे को अंजाम दिया।
 
उन्होंने कहा कि आरोपियों को आज कोलकाता के बिचार भवन में सीबीआई के विशेष जज के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में ओला, उबर के ड्राइवरों की हड़ताल से लोग बेहाल