मणिपुर के बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिले के इलाकों में कई ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में 2 स्थानों पर लोगों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। मणिपुर सरकार ने बिष्णुपुर जिले में बम हमलों से उत्पन्न अशांति के मद्देनजर सात सितंबर को स्कूल बंद रखने की घोषणा की।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर में कई ड्रोन देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घबराए ग्रामीणों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बड़े समूहों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट पर हैं।
पिछले कुछ दिन में हुए हाई-टेक हमलों के बाद इंफाल घाटी क्षेत्र में तनाव फैल गया है। इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों पर बम गिराए गए थे। इनपुट एजेंसियां