Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

हमें फॉलो करें जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (00:21 IST)
Scuffle Erupts at Jamia University during Diwali  : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात दिवाली के सेलिब्रेशन के दौरान बवाल हो गया। रंगोली और दीपक खराब करने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें कैंपस में भारी भीड़ जमा है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक एक गुट के छात्रों ने हंगामे के दौरान 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। आरोप है कि छात्रों के एक ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रंगोली पर पैर रखकर उसे खराब करने की कोशिश की थी। इससे दूसरे गुट के लोग भड़क गए और कैंपस में हंगामा हो गया। यूनिवर्सिटी में भगदड़ की स्थिति बन गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपड़ी पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार