आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से होगा शुरू
यात्रियों को ॐ पर्वत के दर्शनार्थ 3 दिनों के लिए गूंजी भेजा जाएगा
Adi Kailash Yatra: आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) का दूसरा चरण 23 सितंबर से शुरू होगा। तीर्थयात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धारचूला में आधार शिविर के प्रभारी एवं विकास निगम के एक अधिकारी धनसिंह बिष्ट ने बताया कि मई और जून में यात्रा के पहले चरण के दौरान 20,000 तीर्थयात्री आदि कैलाश चोटी के दर्शन के लिए पहुंचे।
यात्रा को मानसून की शुरुआत में निलंबित कर दिया गया था। मानसून में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा अधिक होने के कारण यह मार्ग असुरक्षित हो जाता है। बिष्ट ने कहा कि यात्रा के दूसरे चरण के लिए 25 तीर्थयात्रियों का एक जत्था 25 सितंबर को धारचूला पहुंचेगा।
आधार शिविर से जत्थे को आदि कैलाश और ॐ पर्वत के दर्शनार्थ 3 दिनों के लिए गूंजी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में भी यात्रा जारी रहेगी और बुकिंग के आधार पर इसे नवंबर तक बढ़ाया जा सकता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta