Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीनगर वायुसेना अड्डे के तकनीकी क्षेत्र के पास 2 आतंकी ढेर, हमले की थी योजना

हमें फॉलो करें श्रीनगर वायुसेना अड्डे के तकनीकी क्षेत्र के पास 2 आतंकी ढेर, हमले की थी योजना
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (15:50 IST)
जम्मू। आतंकियों ने आज सोमवार को श्रीनगर के वायुसेना अड्डे के तकनीकी क्षेत्र पर हमले की कोशिश की, पर सुरक्षाबलों ने समय रहते उसे नाकाम बना दिया और 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में 1 स्थानीय और 1 पाकिस्तानी नागरिक है।

 
अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के रंगरेथ के तकनीकी क्षेत्र के पास हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में और आतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। हालांकि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, परंतु जब आतंकवादियों ने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है।
 
दरअसल, सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी है। इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होते देख आतंकी ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन संयम का परिचय देते हुए उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। कई बार मौका दिया गया। जब लगातार फायरिंग जारी रही तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसमें 2 आतंकी मारे गए।

 
स्थानीय लोगों के अनुसार मारे गए दोनों आतंकियों में एक स्थानीय जबकि दूसरा पाकिस्तानी बताया जा रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जहां ये मुठभेड़ हुई ये इलाका भारतीय वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी यहां किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काशी में PM मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई को पुष्पांजलि अर्पित की, 352 वर्ष पहले करवाया था विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार