Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र से रेलगाड़ी के 6 डिब्बों में प्याज भरकर मणिपुर भेजे

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र से रेलगाड़ी के 6 डिब्बों में प्याज भरकर मणिपुर भेजे
मुंबई , मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (16:26 IST)
मध्य रेलवे (CR) ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ से रेलगाड़ी के 6 डिब्बों में प्याज (onions) भरकर मणिपुर भेजा है। सीआर के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मणिपुर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण आवश्यक वस्तुओं की कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने राज्य के परिवहन विभाग के सहयोग से रविवार को आवश्यक वस्तुओं से भरी पहली मालगाड़ी हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य भेजी।
 
आवश्यक वस्तुओं को लेकर पहली मालगाड़ी सोमवार को गुवाहाटी से मणिपुर में तामेंगलोंग जिले के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पहुंची। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि असम में गुवाहाटी के पास स्थित चांगसारी स्टेशन भेजने के लिए नासिक के मनमाड स्टेशन के पास स्थित अंकाई में 22 डिब्बों में प्याज भरा गया। चांगसारी से 6 डिब्बे मणिपुर के खोंगसांग स्टेशन भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि कुल 6 डिब्बे सोमवार को खोंगसांग स्टेशन पहुंचे।
 
अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय व्यापारी ने अंकाई से खोंगसांग तक डिब्बे आरक्षित कराए थे। उन्होंने बताया कि प्याज ले जा रही ट्रेन अंकाई से कुल 2,801 किलोमीटर की दूरी तय करके सोमवार शाम खोंगसांग पहुंची। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 22 डिब्बों के चांगसारी स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे ने प्याज से भरे 6 डिब्बों को अलग कर दिया और उन्हें एक अन्य मालगाड़ी से जोड़ दिया, जो आलू, चीनी और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर मणिपुर जा रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन : CM शिवराज