Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकोट में सीरियल किलर के होने का संदेह

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजकोट में सीरियल किलर के होने का संदेह
, शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (08:58 IST)
राजकोट। शहर में गुरुवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ। अप्रैल के बाद से हत्या का यह चौथा ऐसा मामला है जिसमें पत्थर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या की गई। ऐसा संदेह है कि किसी सीरियल किलर ने इसे अंजाम दिया है।
कल सुबह शापर औद्योगिक इलाके में बस के पिकअप स्थल पर 58 साल के धीरूभाई विकानी का शव पाया गया। विकानी मावदी इलाके के रहने वाले थे।
 
राजकोट ग्रामीण अपराध शाखा के उपनिरीक्षक डी पी उनादकट ने कहा, 'उनके सिर पर पत्थर से वार किया गया।' गत 21 अप्रैल को भक्तिनगर रेलवे स्टेशन के पास सागर भारवाड़ (28) का शव पाया गया जबकि 25 मई को सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के द्वार के पास ऑटो रिक्शा चालक प्रवीण बराड का शव पाया गया। दोनों को पत्थर से मारा गया था।
 
गत दो जून को मावडी निवासी वल्लभ रंगानी (60) मृत पाई गई, वह सुबह की सैर पर निकली थी जब उनकी हत्या की गई।
 
पुलिस ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध ‘स्टोन किलर’ का एक स्केच जारी किया था। फुटेज में एक लंबे कद के व्यक्ति को रंगानी के साथ टहलते देखा गया।
 
पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने हत्यारे को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर दो लाख के नकद इनाम की भी घोषणा की है।
 
राजकोट ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अंत्रिप सूद ने कहा, 'ऐसी संभावना है कि स्टोन किलर ने विकानी की हत्या की हो लेकिन हम दूसरे पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं और पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि क्या विकानी की किसी से कोई दुश्मनी थी जिसने पुलिस को गुमराह करने के लिए स्टोन किलर के तौर तरीके का इस्तेमाल कर हत्या की हो।'(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश में फिर हिन्दू पुजारी की हत्या