Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सपा नेता की लापरवाही से गिरी थी कानपुर में इमारत!

हमें फॉलो करें सपा नेता की लापरवाही से गिरी थी कानपुर में इमारत!
, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (12:18 IST)
कानपुर। शहर के जाजमउ के केडीए कालोनी में बुधवार दोपहर बाद एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरने से सात मजदूरों के मरने की खबर अभी तक है तथा 17 घायल मजदूर मलबे से निकाले गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह निर्माणाधीन इमारत समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम की है। आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हरी ने बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण के ओएसडी डी डी वर्मा ने कल रात चकेरी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि महताब आलम अवैध तरीके से इमारत का निर्माण करवा रहे थे और इसके लिए केडीए ने उन्हें 23 नवंबर 2016 को नोटिस दिया था।
 
उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा कि आलम ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इमारत को केडीए ने पिछले सात 26 दिसंबर को सील कर दिया था लेकिन अवैध रूप से सील तोड़कर कल निर्माण फिर से शुरू किया गया था।
 
कुल्हरी ने कहा कि शिकायत के आधार पर आलम और उनके ठेकेदार के खिलाफ कल रात धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज आलम के आवास पर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिले। आलम और उनका ठेकेदार दोनों फरार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी अस्पताल में भर्ती