कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग मामलों में सात किलोग्राम सोना और 39 लाख रुपए नकद जब्त किए।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले मामले में डीआरआई ने बुधवार को कार से सिलिगुड़ी जा रहे एक व्यक्ति को भारत-भूटान सीमा पर रोका और उसके पास से दो किलोग्राम सोना जब्त किया।
इसमें बताया गया कि मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिलिगुड़ी में संदिग्ध प्राप्तकर्ता के घर पहुंचकर 39.83 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। बयान में बताया गया कि सोना और नकद जब्त करने के साथ ही दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोलकाता में एक अन्य अभियान में डीआरआई ने दो लोगों को दुर्गानगर रेलवे स्टेशन पर रोका और दोनों के पास से 1.55 करोड़ रुपए की कीमत का पांच किलोग्राम सोना जब्त किया। बयान में बताया गया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)