Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, धौलपुर में पारा 46 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, धौलपुर में पारा 46 के पार
, शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (19:45 IST)
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी व लू की चपेट में हैं। यहां के धौलपुर में शनिवार को दिन में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और मौसम विभाग ने इसमें और वृद्धि की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान धौलपुर में 46.3 डिग्री, गंगानगर में 46.0 डिग्री, पिलानी में 45.7 डिग्री, संगरिया व फलौदी में 45.6 डिग्री, चुरू में 45.5 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री व बाड़मेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में इस समय लू चल रही है और यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।


मौसम केंद्र के अनुसार दो मई से राज्य के ऊपर एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिससे दो-तीन मई को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन मई से राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने और लू से थोड़ी राहत मिलने की प्रबल संभावना है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शनि की महादशा में भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं केजरीवाल, जानिए कब से शुरू होगी महादशा