Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेल में शहाबुद्दीन ने ली सेल्फी, बवाल...

हमें फॉलो करें जेल में शहाबुद्दीन ने ली सेल्फी, बवाल...
सीवान , रविवार, 8 जनवरी 2017 (08:26 IST)
सीवान। जेल में बंद राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपना बदला हुआ स्वरूप दिखाते हुए एक सेल्फी ली है। यह सेल्फी सोशल मीडिया में वायरल हो गई और इस लेकर लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद की पृष्ठभूमि में सीवान के जिला प्रशासन ने जेल के भीतर छापेमारी की।
 
मुफस्सिल थाना के प्रभारी अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने सीवान जेल के भीतर छापेमारी की पुष्टि की और कहा कि तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और दो मोबाइल बैटरियां बरामद की गईं। बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या शहाबुद्दीन की कोठरी से कुछ मिला है।
 
सीवान जेल के अधिकारियों ने इससे इंकार किया कि यह सेल्फी शहाबुद्दीन ने ली है और कहा कि उनसे मिलने के लिए आने वाले कुछ शुभ चिंतकों ने यह तस्वीर ली होगी और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया होगा।
 
उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत रद्द किए जाने के बाद शहाबुद्दीन सीवान की जेल में बंद हैं। इससे पहले पटना उच्च न्यायालय ने दो भाइयों की तेजाब गिराकर हत्या के मामले के मुख्य गवाह की हत्या के संदर्भ में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत दे दी थी। चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण सहित 36 मामले चल रहे हैं।
 
उधर, राजद प्रवक्ता अशोक सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह इस सूचना की पुष्टि नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2020 तक कार्ड, एटीएम, पीओएस सब बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग