Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए राहत भरी खबर, इस बड़े नुकसान से बचे

हमें फॉलो करें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए राहत भरी खबर, इस बड़े नुकसान से बचे
, मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (16:49 IST)
नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मंगलवार को एक बड़ी राहत मिली है। उन्हें बेनामी संपत्ति का लाभार्थी होने के आरोप से दोषमुक्त कर दिया गया। इस मामले में आयकर विभाग के संपत्ति कुर्की के आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण ने आधारहीन बताया है। खान की यह संपत्ति महाराष्ट्र के अलीबाग में है।
 
न्यायिक प्राधिकरण ने शाहरुख खान और एक कंपनी डेजा वू फॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आदेश जारी करने के लिए आयकर विभाग को कड़ी फटकार लगाई। इस कंपनी में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और उनके ससुराल पक्ष के लोग हिस्सेदार हैं।
 
प्राधिकरण ने कहा कि पिछले साल फरवरी में एक स्वतंत्र निकाय द्वारा कारोबार के संदर्भ में जो वाणिज्यिक लेनदेन किया गया, उसे बेनामी लेनदेन के तौर पर नहीं देखा जा सकता क्योंकि इसके वित्त की व्यवस्था ऋण के माध्यम से की गई।
 
प्राधिकरण के अध्यक्ष डी. सिंघई और सदस्य (विधि) तुषार वी. शाह की खंडपीठ ने कहा, ‘हम इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि तालुका अलीबाग के ठाल गांव की यह कृषि भूमि और उस पर बना ढांचा बेनामी संपत्ति नहीं है और जांच अधिकारी द्वारा इसकी कुर्की जायज नहीं है।’ 
 
कर विभाग ने अलीबाग स्थित इस कृषि भूमि, इस पर बने फार्म हाउस और प्लॉट को कुर्क किया था। इन सबका मूल्य करीब 15 करोड़ रुपए है। उसने इस मामले में मेसर्स देजा वू फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड और 53 वर्षीय शाहरुख खान को इसमें वादी बनाया था।
 
विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन रोकथाम कानून के तहत कंपनी को बेनामीदार माना क्योंकि उसके नाम पर यह संपत्ति ली गई है जबकि शाहरुख को इस संपत्ति का लाभार्थी माना क्योंकि उन्होंने इसके लिए भुगतान किया। बेनामी लेनदेन रोकथाम कानून वर्ष 1988 में बन गया था लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने नवंबर 2016 में इसे लागू किया।
 
प्राधिकरण की पीठ ने आयकर विभाग को फटकार लगाई कि ‘कुछ मीडिया रिपोर्टों और ऑनलाइन लेखों’ पर विश्वास करके उसने शाहरुख खान को अपने लाभ के लिए बेनामी संपत्ति खरीदने का आरोपी बनाया जो ‘कानून की नजर में गलत और अस्वीकार्य है।’ प्राधिकरण ने 23 जनवरी के अपने आदेश में कहा कि इस बात का कोई आधार नहीं है कि देजा वू फार्म्स ने शाहरुख के तत्काल या भविष्य में फायदे के लिए यह संपत्ति खरीदी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने चेताया, बोले- अफगानिस्तान को अब नहीं बनने देंगे आतंकियों का अड्डा...