Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रईस के प्रचार के लिए आए शाहरुख को देखने उमड़ी भीड़, भगदड़ से एक की मौत

हमें फॉलो करें रईस के प्रचार के लिए आए शाहरुख को देखने उमड़ी भीड़, भगदड़ से एक की मौत
वडोदरा , मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (08:27 IST)
वडोदरा। अपनी आगामी फिल्म रईस के प्रचार के लिए अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से सोमवार रात वडोदरा स्टेशन पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में एक स्थानीय नेता फरहीद खान पठान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति एक महिला पत्रकार का रिश्तेदार था जो इसी ट्रेन में यात्रा कर रही थी और वह उससे मिलने आया था।
 
महिला पत्रकार अपनी मां के साथ करीब ढाई बजे रतलाम स्टेशन पर उतरी गईं और वहां से वडोदरा के लिए रवाना हो गई। फिल्म की टीम ने दोनों को भेजने की व्यवस्था की।
 
वडोदरा में रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने कहा, 'रात को करीब साढ़े दस बजे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची और दस मिनट तक यहां रकी रही। मुंबई से ट्रेन में सवार हुए शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हो गए। फिल्म के प्रचार के लिए वह ट्रेन से मुंबई से दिल्ली जा रहे थे।
 
जब ट्रेन स्टेशन पर रकी तो भीड़ बेकाबू हो गई और उनमें से कुछ लोग खिड़की के शीशे पीटने लगे। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
 
अधिकारी ने बताया, 'जब ट्रेन आगे बढ़ने लगी तो लोग भी उसके साथ दौड़ने लगे। भीड़ के कारण सांस नहीं ले पाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि भीड़ को काबू में करने के लिए वहां तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।'
 
इस घटना के बावजूद बड़ी संख्या में प्रशंसक रतलाम और कोटा स्टेशन पहुंच गए। प्रशंसकों को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक फरवरी को ही पेश होगा बजट, चुनाव आयोग ने लगाई यह शर्त...