Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर गर्माई महाराष्ट्र की सियासत : NCP चीफ शरद पवार की CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, आखिर क्या हुई बात?

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर गर्माई महाराष्ट्र की सियासत : NCP चीफ शरद पवार की CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, आखिर क्या हुई बात?
, गुरुवार, 1 जून 2023 (21:39 IST)
मुंबई। Sharad Pawar meets CM Eknath Shinde : महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत उस समय एक बार फिर गर्मा गई जब एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की।  'वर्षा' बंगले   पर शरद पवार और एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। हालांकि एनसीपी प्रमुख ने ट्‍वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। 

उन्होंने ट्‍वीट कर लिखा कि मराठा मंदिर, मुंबई के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर, संगठन एक स्मारक समारोह आयोजित करेगा। आज महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री. वर्षा ने इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
 साथ ही महाराष्ट्र में मराठी फिल्म, नाट्य एवं कला क्षेत्र के कलाकारों एवं शिल्पकारों की समस्याओं को जानने हेतु बैठक आयोजित करने तथा फिल्म, नाट्य, लोककला, चैनल एवं अन्य मनोरंजन माध्यमों के संगठनों को उक्त बैठक में आमंत्रित करने बाबत। मुख्यमंत्री से चर्चा की। 

पवार ने कहा कि उन्होंने कलाकारों और मराठी फिल्म उद्योग तथा रंगमंच से जुड़े लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GST Collections : मई में जीएसटी कलेक्शन में 12% का उछाल, 1.57 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा आंकड़ा