Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शीना बोरा हत्याकांड : CBI ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी को बनाया गवाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sheena Bora murder case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (00:29 IST)
Sheena Bora case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने चर्चित शीना बोरा हत्या मामले में बृहस्पतिवार को गवाहों की दूसरी सूची यहां एक विशेष अदालत को सौंपी, जिसमें आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी विधि मुखर्जी का नाम भी शामिल है। सीबीआई द्वारा सौंपी गई सूची में 125 व्यक्तियों का उल्लेख है जिनसे वह बतौर अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पूछताछ करना चाहती है। यह सूची पिछले सप्ताह सीबीआई द्वारा प्रस्तुत पहली सूची के अतिरिक्त है, जिसमें 69 गवाहों के नाम थे। शीना बोरा की हत्या के बाद उसके शव को रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया गया था।
 
पिछले सप्ताह मामले की मुख्य आरोपियों में से एक इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई से स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या विधि को गवाह के तौर पर हटा दिया गया है, ताकि वह उससे मिल सके। अदालत ने इंद्राणी को जमानत देते समय शर्त लगाई थी कि वह इस मामले के किसी भी गवाह से नहीं मिलेगी।
इंद्राणी और उसके पहले पति संजीव खन्ना की बेटी विधि है। इस मामले में खन्ना भी आरोपी है। शीना, इंद्राणी के पूर्व संबंध से उत्पन्न बेटी थी। आरोप है कि इंद्राणी ने अपने वाहन चालक श्यामवर राय और पूर्व पति खन्ना के साथ मिलकर बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
बोरा की हत्या के बाद उसके शव को रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया गया था। इस अपराध का खुलासा 2015 में तब हुआ जब एक अन्य मामले में गिरफ्तार राय ने पूछताछ में इसकी जानकारी दी। राय बाद में इस मामले में सरकारी गवाह बन गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में महिला का अपहरण, गैंगरेप के बाद हत्या, लापरवाही के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड