शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 8 मंजिला इमारत पल भर में ढह गई, इससे पास के 2 ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में दिख रहा है कि कच्ची घाटी इलाके लैंडस्लाइड हो रहा है। उस लैंडस्लाइड की वजह से 8 मंजिला इमारत जमीदोज हो जाती है। उस घटना के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई देता है।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, हाल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में 8 मंजिला इमारत गुरुवार दोपहर ढह गई।
उन्होंने बताया कि 8 मंजिला भवन के हिस्से अन्य 2 मंजिला इमारतों पर गिरे, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। एक होटल सहित आसपास की 2 इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है।
जिला प्रशासन ने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।