Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवसेना के एमएलसी ने मराठा आरक्षण के लिए अध्यादेश लाने की मांग की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shiv Sena
औरंगाबाद , बुधवार, 25 जुलाई 2018 (22:46 IST)
औरंगाबाद। दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद औरंगाबाद जिले के मराठा आरक्षण आंदोलन के केंद्र के रूप में उभरने के बीच शिवसेना के एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने आंदोलन में कूदते हुए आरक्षण के लिए अध्यादेश लाने की मांग की और धमकी दी कि अगर इस मुद्दे पर बुधवार शाम तक कोई फैसला नहीं होता है तो वे इस्तीफा दे देंगे।
 
राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित औरंगाबाद के कन्नड़ सीट के प्रतिनिधि शिवसेना के एमएलसी हर्षवर्धन जाधव ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांग की कि सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए अध्यादेश लेकर आए।
 
उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से अध्यादेश लाने और समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है। अगर बुधवार शाम तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया तो वे विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान चुनाव : इमरान खान बने 'तालीबान खान'