Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आश्चर्य! 2000 वर्ष पुराना शिवलिंग, आती है तुलसी जैसी खुशबू...

Advertiesment
हमें फॉलो करें आश्चर्य! 2000 वर्ष पुराना शिवलिंग, आती है तुलसी जैसी खुशबू...
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में पुरा सम्पदा के लिए की गई खुदाई के दौरान एक ऐसा शिवलिंग मिला है और जिससे तुलसी के पत्तों जैसी सुगंध आती है। जानकारों का दावा है कि यह करीब दो हजार वर्ष पुराना है और द्वादश ज्योतिर्लिंगों वाले तीर्थों के पत्थरों से बना है। इस शिवलिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे ऐसी बहुत सी ऐतिहासिक चीजें जुड़ी हैं जो आज भी इस जमीन में दफन है और हमें हमारी पुरानी सभ्यता और उनसे जुड़े किस्से-कहानियों की याद दिलाती हैं।
 
पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई के दौरान मिली चीजों को देखकर हमारे होश उड़ जाते हैं। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सिरपुर में हुई खुदाई से पुरातत्व विशेषज्ञों को यह शिवलिंग प्राप्त हुआ है। इस शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि यह करीब 2000 वर्ष पुराना है, जो कि 4 फीट लंबा 2.5 फीट की गोलाई वाला है। इस शिवलिंग में जनेऊ और असंख्य शिव-धारियां पहले से ही मौजूद हैं। 
 
विभिन्न निष्कर्षों से यह पता चला है कि कई हजार वर्ष पहले यहां एक विशाल मंदिर हुआ करता था। जिसका निर्माण पहली शताब्दी के सरभपुरिया राजाओं द्वारा किया गया था। 12वीं सदी में चित्रोत्पला महानदी की बाढ़ से यह विशाल मंदिर पूरी तरह से खत्म हो गया था और जो हिस्सा बचा वह भी  धरती में ही दफन हो गया। पिछले कई वर्षों से हो रही खुदाई से पुरातत्व विभाग ने अब तक इस जगह से कई छोटे-बड़े शिवलिंग निकाले, लेकिन बाद में यह विशाल आकार का शिवलिंग निकला तो इसे देखकर सबके होश उड़ गए।
 
पुरातत्व विशेषज्ञों के अनुसार यहां पुरानी सभ्यता का इतिहास दफन पड़ा है। यहां आने वाले विनाशकारी भूकम्प और बाढ़ की लहरों से आई रेत और मिट्टी की परतों ने इस इलाके को पूरी तरह से दबा दिया था। इस खुदाई में शिवलिंग के साथ कुछ सिक्के, ताम्रपत्र, बर्तन, शिलालेख एवं प्रतिमाएं आदि भी मिली हैं। इनके बारे में माना जाता है कि ये सभी चीजें करीब 2 हजार साल वर्ष से अधिक पुरानी हैं। यह स्थान राज्य की राजधानी रायपुर से 78 किमी दूर और महासमुंद से 35 किमी दूर है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंफोसिस फाउंडेशन यूएसए की वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति घोषित