Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाराज शिवपाल ने शपथ ग्रहण समारोह से किया किनारा

हमें फॉलो करें नाराज शिवपाल ने शपथ ग्रहण समारोह से किया किनारा
लखनऊ , सोमवार, 27 जून 2016 (12:12 IST)
लखनऊ। कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय को रद्द किए जाने से नाराज पार्टी के कद्दावर नेता और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से किनारा कर लिया।

नाराज यादव शनिवार को ही इटावा चले गए थे और उनके सोमवार शाम तक लखनऊ आने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सिंचाई मंत्री को आगे कर कौमी एकता दल का सपा में विलय कराया।
 
दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तेवर देख विलय को ससंदीय बोर्ड के जरिए गत 25 जून को रद्द कर दिया गया। इससे आहत शिवपाल यादव अपने पैतृक नगर इटावा चले गए। उनके सोमवार शाम तक यहां पहुंचने की उम्मीद है।
 
गौरतलब है कि इसी तरह बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान शिवपाल सिंह यादव को पटना भेजकर महागठबंधन की रैली में शामिल करवाया गया था। उसके बाद ही महागठबंधन से सपा का नाता टूट गया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस व संयुक्त राष्ट्र को आतंकवादी धमकी