Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर शिवपाल

हमें फॉलो करें पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर शिवपाल

अवनीश कुमार

लखनऊ/ इटावा , बुधवार, 3 मई 2017 (08:55 IST)
लखनऊ/ इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव एक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। शिवपाल के धरने पर बैठने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उन्होंने भी थाने का घेराव कर लिया और साथ में धरने पर बैठ गए।
 
इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए और किसी प्रकार से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव को मनाकर शांत किया लेकिन शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे नहीं मानने वाले। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव पुलिस द्वारा लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ इटावा के बैदपुरा थाना परिसर में धरने पर बैठे गए हैं। शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि भाजपा के गुंडों से मिलकर पुलिस स्थानीय लोगो का उत्पीड़न कर रही है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और जनता को न्याय दिलाने के लिए धरना दिया गया। जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, मैं यहां से नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि यदि उत्पीड़न न रुका तो वे मामले को आगे ले जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज की टिफिन पार्टी, घर से खाना लाए मंत्री...