Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सभी नदियों का होना चाहिए संरक्षण : शिवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shivraj Singh Chauhan
विदिशा , सोमवार, 1 मई 2017 (12:07 IST)
विदिशा। नर्मदा यात्रा को विश्वव्यापी आंदोलन बताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी नदियों का संरक्षण होना चाहिए।
 
रविवार को प्रदेश के विदिशा जिले पहुंचे चौहान ने चर्चा में कहा कि नर्मदा यात्रा विश्वव्यापी आंदोलन बन चुका है और इस यात्रा से प्रेरणा लेकर सभी नदियों का संरक्षण होना चाहिए। वहीं सोमवार से किसी भी विशिष्टजन के अपने वाहन पर लालबत्ती नहीं लगाने के फैसले के लागू होने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश का पालन किया है।
 
जिले के इमलिया में उन्होने ग्राम संसद और ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा की, साथ ही कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि महोत्सव के चलते हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने किसानों को खेती के साथ फूलों और फलों की खेती करने की सलाह देते हुए मधुमक्खी पालन और दुग्ध उत्पादन पर भी जोर दिया।
 
इमलिया पहुंचकर मुख्यमंत्री ने किसानों से चर्चा कर गांव में पेयजल व्यवस्था और हाईस्कूल खोलने के साथ पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम संसद में कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण में प्रत्येक पंचायत में कृषक ग्राम संसद का आयोजन मूलत: खेती में आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने उद्यानिकी फसलों पर जोर देते हुए कहा कि इनमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है। 
 
उन्होंने किसानों से मिट्टी का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने, खेती में आधुनिक प्रयोग करने और नरवाई नहीं जलाने का अनुरोध भी किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर मुद्दे का हल चाहते हैं तुर्की के राष्ट्रपति