Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में जवानों के लिए टोल टैक्स माफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shivraj Singh Chauhan
, रविवार, 16 जुलाई 2017 (12:57 IST)
जैसलमेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में जवानों के लिए टोल टैक्स माफ करने की घोषणा की है।
 
निजी यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर आए चौहान ने जवानों से मुलाकात के दौरान कहा कि अब सैनिकों को मध्यप्रदेश में यात्रा के दौरान टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। जवानों ने टोल टैक्स का मामला चौहान के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स से छूट का लाभ लेने के लिए जवानों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
 
चौहान ने तनोट पहुंचकर तनोट माता के दर्शन किए और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। साउथ बीएसएफ के डीआईजी नरेश कुमार व 135वीं वाहिनी के समादेष्टा दलवीरसिंह अहलावत ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री चैहान ने जवानों से भेंट कर उन्हें फल दिए।
 
इसके बाद चौहान अग्रिम सीमा चौकी का भ्रमण करने के लिए बबलियानवाला चौकी पहुंचे, जहां उन्हें सीमा की रक्षा कर रहे जवानों ने अग्रिम चौकियों के साथ सीमा की स्थिति की जानकारी दी। चौहान ने जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इटारसी रेल जंक्शन पर बम फेंकने की धमकी, अलर्ट