Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंदिर दर्शन को लेकर राहुल गांधी पर शिवराज का करारा प्रहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंदिर दर्शन को लेकर राहुल गांधी पर शिवराज का करारा प्रहार
, रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (15:44 IST)
अंकलेश्वर (गुजरात)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस तथा इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना गुजरात की दो महान हस्तियों महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की।
 
भरुच जिले के अंकलेश्वर में भाजपा की 'गुजरात गौरव यात्रा' के अंतिम दिन आयोजित सभा में उन्होंने अपने खास लहजे में गांधी की गुजरात के हालिया मंदिर दौरों के चुनाव-प्रेरित होने का व्यंग्य भी किया और कहा कि जिस व्यक्ति ने आज तक पूजा की थाली नहीं उठाई, वह अब मंदिरों में जाकर बड़े-बड़े तिलक लगा रहा है और मालाएं पहन रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल बहुत धार्मिक हो गए हैं। मंदिर जा रहे हैं और न केवल मंदिर जा रहे हैं बल्कि बड़े-बड़े तिलक लगा रहे हैं और मालाएं पहन रहे हैं। जिस आदमी ने कभी पूजा की थाली नहीं उठाई, वे राम-राम कर रहे हैं, मां दुर्गा के मंदिर में पहुंचे जा रहे हैं। 
 
ज्ञातव्य है कि गांधी ने पिछले माह गुजरात में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत द्वारका के जगत मंदिर में पूजा कर की थी। इसके बाद वे चोटिला के चामुंडा माता मंदिर और पाटीदारों की कुलदेवी मां खोडल के मंदिर में भी गए। हाल में वे मध्य गुजरात के संतराम मंदिर समेत कई मंदिरों में गए थे। उन्होंने सलिया के कबीर मंदिर में भजन में भी भाग लिया था। 
 
चौहान ने आरएसएस में महिलाओं के नहीं होने को लेकर दिए गए गांधी के हालिया बयान की भी निंदा की और उन पर महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आरएसएस की शाखाओं में हाफ पैंट पहने पुरुष तो दिखते हैं, पर ऐसी महिलाएं नजर नहीं आतीं।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात ने भाजपा के शासन में जबरदस्त प्रगति की है जिसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है, पर गांधी को यह नहीं दिखता। उन्होंने इस मौके पर कई आंकड़े भी पेश किए और कांग्रेस तथा भाजपा के शासनकाल की तुलना की। 
 
उन्होंने कहा कि गुजरात की धरती पर ही बापू और सरदार पटेल जैसी हस्तियां हुई हैं और इसी धरती पर मोदी जैसे यशस्वी का जन्म भी हुआ है, जो केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि एक वैश्विक नेता बन गए हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर का मामला अगर शुरू में ही सरदार पटेल को दे दिया गया होता तो यह समस्या ही नहीं बना होता, पर नेहरूजी ने इसे अपने पास रख लिया। इसलिए कश्मीर की समस्या के लिए कांग्रेस और नेहरूजी जिम्मेदार हैं।
 
गुजरात और मध्यप्रदेश को एक मां की दो संतानें और भाई-भाई बताते हुए चौहान ने कहा कि दोनों नर्मदा मां की संतान हैं। नर्मदा के बिना दोनों प्रदेशों के अस्तित्व की ही कल्पना कठिन है। 
 
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को गुजरात का विकास दिखे, इसके लिए उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए कैंप लगाने की जरूरत है। उन्होंने गुजरात के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि एशिया में जलापूर्ति का सबसे बड़ा नेटवर्क गुजरात में है। 
 
मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर दरवाजा लगाने की अनुमति दिलाई और इसके लिए वे केंद्र की यूपीए सरकार से 10 साल तक लड़े थे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा भी उपस्थित थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 7 तरह के खास दीपक से करें स्वागत दिवाली का, पढ़ें अनूठी जानकारी