मुंबई। शिवसेना नेता और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने पार्टी के दिवंगत नेता बाल ठाकरे के स्मारक के निर्माण को लेकर उनकी तुलना महात्मा गांधी से करके एक नए विवाद को जन्म दिया है।
दादर के शिवाजी पार्क में ठाकरे का स्मारक प्रस्तावित है। यह जगह अभी मुंबई के मेयर का आवास है। ठाकरे का निधन नवंबर 2012 में हुआ था। स्मारक बनने के बाद अब मेयर का आवास बायकुला जू हो जाएगा।
देसाई ने संवाददाताओं से बात करते हुए पूछा, 'महात्मा गांधी के लिए स्मारक बना था जबकि वह किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं थे तो फिर बालासाहेब के लिए क्यों नहीं बन सकता है।' (भाषा)