Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शामली में पत्रकार की पिटाई, जीआरपी के 2 पुलिसकर्मी निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें शामली में पत्रकार की पिटाई, जीआरपी के 2 पुलिसकर्मी निलंबित
, बुधवार, 12 जून 2019 (16:15 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के शामली में पत्रकार की पिटाई करने और उसे थाने के लॉकअप में रखने के मामले में जीआरपी के 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार को बुधवार सुबह लगभग 7 बजे रिहा कर दिया गया।
 
उत्तरप्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के हवाले से बताया कि समाचार चैनल के पत्रकार अमित शर्मा से जुडी घटना में अधिकारियों ने कार्रवाई की है। शामली जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए पत्रकार को रिहा करने के आदेश दे दिए गए हैं। मंगलवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पत्रकार को सादी वर्दी पहने जीआरपी पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर लगातार थप्पड और घूसे मारते देखा गया, उसके बाद पत्रकार को लॉकअप में रखा गया।
 
सहारनपुर के क्षेत्राधिकारी जीआरपी राम लखन मिश्र ने बताया कि पत्रकार शामली में एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद उस घटना को कवर करने गया था। उसी समय उसकी जीआरपी कर्मियों से कहासुनी हो गई।
 
बाद में उत्तरप्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया कि हमें एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक पत्रकार को पीटा जा रहा है और लॉकअप में रखा गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने शामली जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल संजय पवार को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा दंड दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी का गठन, राजनाथ सिंह बने लोकसभा में उपनेता