Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शोभा डे की गलती, बदली पुलिस वाले की जिंदगी

हमें फॉलो करें शोभा डे की गलती, बदली पुलिस वाले की जिंदगी
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (14:57 IST)
अपने बयानों और ट्वीट से चर्चा में रहने वाली शोभा डे की एक गलती ने मध्यप्रदेश के पुलिस वाले की जिंदगी बदल दी है। मध्यप्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत का मुंबई में मुफ्त इलाज होगा। सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया है। 
अब आप यह सोच रहे होंगे कि पुलिस के मुफ्त इलाज और शोभा डे की वह कौनसी गलती है तो आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल, शोभा डे ने कुछ दिनों पहले मुंबई में बीएमसी चुनावों के दौरान शोभा डे ने इंस्पेक्टर जोगावत की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की थी, उन्होंने ट्वीट किया था कि मुंबई पुलिस का भारी बंदोबस्त है। 
 
 
इसके बाद यह पता लगा था कि जोगावत मुंबई पुलिस नहीं, मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। हालांकि बाद में यह साफ हुआ था कि जोगावत का यह वजन उनकी बीमारी की वजह से है। दरअसल इंस्पेक्टर जोगावत 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी से पीड़ित हैं। इसके कारण उनका वजन 180 किलोग्राम हो गया है। इसकेबाद सोशल मीडिया पर शोभा डे को काफी ट्रोल किया गया। 
 
इलाज के लिए रवाना होने से पहले इंस्पेकटर जोगावत ने कहा कि शोभा डे के एक गलत ट्वीट ने मेरी जिंदगी बदल दी। उनके इस ट्वीट के बाद जिस तरह से मेरी बीमारी के इलाज के लिए लोगों का सपोर्ट मिला है, वह काफी अच्छा है।  (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाति-धर्म से आगे विकास की भी उम्मीद पर होगा मतदान