Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

श्रीकृष्ण जन्मभूमि की चौकसी बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shri Krishna janambhumi
मथुरा। पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद उत्तरप्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं मथुरा रिफाइनरी जैसे अतिसंवेदनशील स्थानों की चौकसी और बढ़ा दी गई है। बीती रात पुलिस शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग में जुटी रही।
 
एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि पठानकोट में आतंकी हमले के बाद मथुरा में अलर्ट जारी कर पुलिस ने रिफाइनरी, हाईवे, रेलवे स्टेशन, मंदिरों व एक्सप्रेस-वे पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया। शहरी क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, ढाबे आदि पर भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस के अलावा खुफिया तंत्र भी अलर्ट रहा।
 
स्टेशन पर आरपीएफ, जी आरपी के अलावा सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग कराई। इस दौरान आने-जाने वाली ट्रेनों में भी डॉग स्क्वॉड, बीडीएस टीम के माध्यम से जांच कराई गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi