सूरी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बीरभूम जिले में बुधवार को अपनी पार्टी भाजपा के कानून उल्लंघन कार्यक्रम में लोहे के बैरीकेड के पैर पर गिर जाने से घायल हो गए।
अधिकारी महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार में कथित वृद्धि के विरुद्ध सूरी में बीडीओ कार्यालय के बाहर 'कानून उल्लंघन कार्यक्रम' की अगुवाई कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शनकारियों को घुसने से रोकने के लिए उसके बाहर लोहे के बैरीकेड लगा दिए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच झड़प के दौरान एक बैरीकेड अधिकारी के पैर पर गिर गया और वह घायल हो गए। एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
प्रदर्शन के दौरान हाथों में पोस्टर एवं तख्तियां लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के विरुद्ध नारे लगाए एवं राज्य में बलात्कार के मामलों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। अधिकारी के घायल हो जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।