Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan : छात्रा ने विकास के दावों की खोली पोल, नेताओं पर कसा तंज, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sikar Girl student exposed claims of development in area

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 9 जुलाई 2025 (22:10 IST)
Sikar Rajasthan News : राजस्‍थान में सीकर की एक छात्रा ने क्षेत्र में विकास के दावों की पोल खोल दी है। गांव में भरे पानी से गुजर रही एक स्कूली छात्रा का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा ने क्षेत्र के नेताओं पर तंज कसा है। वीडियो में छात्रा कह रही है कि यह है हमारे यहां का विकास और हमारे नेताओं के की ओर से करवाया गया काम। वीडियो में छात्रा कहती नजर आ रही है कि चुनाव के समय नेता बार-बार गांव में आते हैं, लेकिन अब उन्हें पता भी नहीं कि गांव में क्या हो रहा है। जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में बारिश के बाद हुए जलभराव ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है।
 
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर सीकर की एक छात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अपने वीडियो के जरिए गांव की एक स्कूली छात्रा शिवानी ने क्षेत्र में विकास के दावों की पोल खोल दी है। गांव में भरे पानी से गुजरते हुए छात्रा ने क्षेत्र के नेताओं पर तंज कसा है।
वीडियो में छात्रा कह रही है कि यह है हमारे यहां का विकास, जो कि हमारे नेताओं की ओर से करवाया गया काम। वीडियो में शिवानी ने गांव की दयनीय स्थिति को बयां करते हुए विकास के खोखले वादों और नेताओं के झूठे दावों की पोल खोली है। वीडियो में छात्रा कहती नजर आ रही है कि चुनाव के समय नेता बार-बार गांव में आते हैं, लेकिन अब उन्हें पता भी नहीं कि गांव में क्या हो रहा है।
छात्रा ने कहा कि उस दौरान ग्रामीण भी नारे लगाते हैं, नेताजी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं, लेकिन असल में संघर्ष तो हमें करना पड़ता है। नेता तो एसी में बैठे रहते हैं। छात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि नेताजी के भरोसे चाहे कोई मरे, चाहे कोई जिए, वे तो मौज करते हैं। वीडियो में शिवानी ने इस बदहाली के लिए नेताओं की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mohan Cabinet Decision : 49 हजार से अधिक पद मंजूर, किसानों को राहत, जलकर माफ, मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले