Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिमडेगा में जहरीली हंडिया शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 12 अन्य बीमार

हमें फॉलो करें सिमडेगा में जहरीली हंडिया शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 12 अन्य बीमार
, रविवार, 1 जुलाई 2018 (16:37 IST)
रांची। झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के केरया घाटतरी गांव में जहरीली हंडिया शराब पीने से 5 महिलाओं सहित एक ही खानदान के 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य बीमार पड़ गए जिनमें से 2 की हालत गंभीर है।
 
 
सिमडेगा के उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने बताया कि शनिवार को घर में चावल सड़ाकर बनाई गई जहरीली शराब पीने से 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले एक शुक्रवार को 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी।
 
चौधरी ने बताया कि इस घटना में 12 अन्य की तबीयत खराब हो गई जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं अन्य खतरे से बाहर हैं। हादसे में मृतकों की पहचान फुलजेन्सिया भेंगरा, मेंढों देवी, उसका पुत्र घूरन मांझी, मेरी बिलुंग, संजय मांझी, सुशीला लुगून और फिलोमिना गुड़िया के रूप की गई है।
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को फुलजेन्सिया ने अपने घर में बनी जहरीली शराब पी ली थी जिससे उसकी मौत हो गई। फुलजेन्सिया की मौत की खबर सुनकर जब उसके सभी रिश्तेदार उसे दफनाने पहुंचे तो अंतिम क्रिया के बाद उन्होंने भी घर में रखी हंडिया की जहरीली शराब पी ली जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्थव्यवस्था पर नहीं दिख रहा जीएसटी का असर : पी. चिदंबरम