Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी ने कहा था हनुमान दलित हैं, आप कब से भक्त हो गए चौबे जी, संजय राउत का पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी ने कहा था हनुमान दलित हैं, आप कब से भक्त हो गए चौबे जी, संजय राउत का पलटवार
, शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (14:23 IST)
मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बालासाहब ठाकरे को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। राउत ने कहा कि हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं, यह देखकर बालासाहब जरूर खुश होंगे। 
 
राउत ने कहा कि आपको (अश्विनी चौबे) बालासाहब की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राउत ने  यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी के सीएम ने कहा था कि हनुमान दलित हैं उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं है। बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं और वंचित हैं। ऐसे में आप कब से हनुमान प्रेमी बन गए। 
 
क्या कहा था चौबे ने : केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि बाल ठाकरे की आत्मा को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी करने पर ठेस पहुंची होगी। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती देने वाले राणा दंपति- सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों ही इस समय जेल में हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों से मिलने आया था