Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वंदे भारत ट्रेन के शौचालय में कर रहा था धूम्रपान, बजा आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म

हमें फॉलो करें Vande Bharat Express train
, गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (09:03 IST)
Vande Bharat express news : तिरुपति से सिकंदराबाद जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एक शौचालय में बुधवार शाम एक यात्री धूम्रपान कर रहा था। इस वजह से कारण आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बज गया, जिसके चलते कुछ समय के लिए ट्रेन रोक दी गई।
 
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई।
 
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के विजयवाड़ा मंडल के एअनुसार, एक अनधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस कर उसका दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
 
यात्री ने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया, जिसके परिणामस्वरूप शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया।
 
अलार्म बजने के बाद ‘एयरोसोल’ अग्निशामक ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं छोड़ना शुरू कर दिया, जिसके चलते उस डिब्बे के यात्री घबरा गए।
 
बाद में, उन्होंने डिब्बे के अंदर एक आपातकालीन फोन कनेक्शन के माध्यम से ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसके कारण ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास मनुबोलू में रुक गई।
 
अलार्म बजने को दुर्घटना समझकर, रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ डिब्बे में पहुंची और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को निकालने के लिए उसकी खिड़की तोड़ दी। रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद ट्रेन आगे की अपनी यात्रा पर रवाना हो गई।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: दिल्ली में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम