Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Snowfall in Uttarakhand: पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा

हमें फॉलो करें Snowfall in Uttarakhand: पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 14 जनवरी 2023 (14:51 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बर्फबारी हो रही है जिसके चलते ठंड ने और भी सितम ढाना शुरू कर दिया। देहरादून से महज 90 किलोमीटर दूर चकराता के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी व कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक लोखंडी पहुंच रहे हैं।
 
माना जा रहा है कि वीकेंड होने के कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पर्यटकों को देखकर स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कुराहट है वहीं मसूरी, धनोल्टी और सुरकंडा में हिमपात चल रहा है। 2-2 इंच की बर्फ चारों तरफ जम गई है।
 
चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान से लेकर स्थानीय हाट और होटल मालिक खुश नजर आ रहे है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि व्यापार की दृष्टि से यह सीजन बहुत अच्छा जाएगा।
 
चकराता हिल स्टेशन निर्जन पहाड़ी शहर देहरादून में स्थित है। इस हिल स्टेशन के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी, कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर अच्छी-खासी बर्फ पड़ रही है। इस बर्फबारी को देखकर काश्तकारों के चेहरों पर जहां रौनक है, वहीं यह बर्फबारी सेब, खुमानी, आड़ू, नाशपाती जैसी फसलों के लाभप्रद होगी और साथ ही जमीन में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी।
 
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पर्वतीय क्षेत्रों पर पड़ रही बर्फ का सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। मैदान में घने कोहरा रहने के साथ सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी हुआ है। सर्द हवाएं और कोहरा मैदानी इलाकों में कंपकंपी पैदा कर देगा। शीतलहर के प्रकोप को कम करने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में अलाव का सहारा लिया जा रहा है। आगामी दिनों में सर्दी का सितम लोगों ओ घरों में छुपने को विवश कर रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिम के साथ ब्रिस्‍क वॉकिंग और गोल्‍फ खेलते थे कांग्रेस नेता संतोख सिंह, फिर कैसे आ गया हार्ट अटैक?