Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में मिट्टी खरीद घोटाला, लालू के परिवार को मिला पूरा लाभ!

हमें फॉलो करें बिहार में मिट्टी खरीद घोटाला, लालू के परिवार को मिला पूरा लाभ!
पटना , मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (15:17 IST)
पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राज्य में एक और 'मिट्टी खरीद घोटाले' का खुलासा करते हुए कहा कि राजधानी पटना में बन रहे एक मॉल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर निकाले 90 लाख रुपए में खरीद लिया। इस घोटाले का पूरा लाभ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को मिला।
 
मोदी ने कहा कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं।
 
भाजपा नेता ने कहा कि यह वही कंपनी है जिसको लेकर बिहार के वर्तमान जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने वर्ष 2008 में आरोप लगाया था कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के रांची और पुरी के दो होटलों को गलत तरीके से होटल सुजाता के हर्ष कोचर को बेच दिया। इसके बदले में कोचर ने डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को एक ही दिन में दस निबंधन के जरिये पटना में दो एकड़ जमीन हस्तांतरित की थी।
 
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी जमीन पर राजद के सुरसंड से विधायक सैयद अबु दौजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) लिमिटेड शॉपिंग मॉल का निर्माण करवा रही है। मॉल के बेसमेंट की मिट्टी को खपाने के लिए काफी चतुराई से पर्यावरण एवं वन विभाग ने पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के सौंदर्यीकरण के नाम पर बिना टेंडर निकाले केवल कोटेशन के आधार पर 90 लाख रुपये में मिट्टी खरीद ली और यह काम रूपसपुर के वीरेंद्र यादव की कंपनी एमएस इंटरप्राइजेज से करवाया गया। 
 
उन्होंने कहा कि यह उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है और इस विभाग के मंत्री श्री लालू प्रयाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव हैं। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भरूच में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 70 यात्री