जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में पाक गोलाबारी में सेना का जवान शहीद हो गया। शाम छह बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी।
सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पाक गोलाबारी का मजबूती से माकूल जवाब दिया । दोनों ओर से हो रही गोलाबारी के दौरान राइफलमेन जयद्रथ सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद में उनकी मृत्य हो गई।
28 साल के जयद्रथ उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे। वे अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए हैं। जयद्रथ एक बहादुर और समर्पित सिपाही थे। देश उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा कर्जदार रहेगा। हालांकि गुरुवार को एलओसी पर पाक की ओर से कोई फायरिंग नही की गई थी। करीब एक हफ्ते के भीतर एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी में सेना के पांच जवान शहीद हो गए है।