हरिद्वार। सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर आज तीर्थनगरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।
सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नान करने वालों का तांता लग गया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दान- दक्षिणा दी। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान, दान एवं पितृ तर्पण करने का विशेष महत्व है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि स्नान सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से किसी घटना की सूचना नहीं है। (वार्ता)