Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीमा की मदद को आगे आए सोनू सूद, बोले- अब दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी...

हमें फॉलो करें सीमा की मदद को आगे आए सोनू सूद, बोले- अब दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी...
, गुरुवार, 26 मई 2022 (22:57 IST)
बिहार के जमुई जिले की दिव्यांग सीमा की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद भी सामने आए हैं। सोनू सूद ने सीमा की मदद की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अब यह अपने एक नहीं, दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी।

खबरों के अनुसार, 10 साल की इस बच्ची सीमा की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद ने हाथ आगे बढ़ाया है, जिसने एक हादसे में अपना पांव गंवा दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।

बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की रहने वाली सीमा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। सड़क हादसे में वह एक पैर खो चुकी है। सीमा के पिता खीरन मांझी दूसरे शहर में मजदूरी करते हैं और मां ईंट भट्टे पर काम करती है।

गौरतलब है कि 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाते सीमा का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला भी बुधवार की सुबह उसके घर पहुंचा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi : स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर, पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला